खतरों के खिलाड़ी 10: नागिन फेम एक्ट्रेस को बिच्छुओं ने काटा, हाथ से निकला खून

खतरों के खिलाड़ी 10 में कंटेस्टेंट्स को हैरतअंगेज और खतरनाक टास्क दिए जा रहे हैं. नागिन सीरीज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अदा खान भी खतरों के खिलाड़ी में हैं. अदा खान ने अब तक कई टफ स्टंट्स कर खुद को साबित किया है. रविवार के एपिसोड में अदा खान ने फिर से साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं.


बीते एपिसोड्स में खतरों के खिलाड़ी में टीम टास्क हुए. दो टीमें बनाई गईं. अदा खान एक्टर करण पटेल की टीम का हिस्सा थीं. इस दौरान एक टास्क के दौरान अदा खान को बिच्छुओं ने काट लिया. जिसके बाद उनके हाथों से खून भी आने लगा. अदा को पूरी बॉडी पर बिच्छुओं ने काटा, लेकिन अदा ने हार नहीं मानीं. उन्होंने डटकर टास्क किया और अपनी टीम को जिताया. टास्क खत्म होने के बाद अदा को मेडिकल टीम ने चेक किया.


 


 


क्या था स्टंट?


इस स्टंट में अदा खान के साथ कोरियोग्राफर धर्मेश थे. एक खिलाड़ी को बॉक्स में लेटना था. उसमें 300 बिच्छू छोड़े गए. दूसरे खिलाड़ी को एक मास्क पहनना था. उसे बिच्छुओं को मास्क के अंदर कलेक्ट कर एक बॉक्स में डालने थे. इस टास्क को करने के लिए 3 मिनट का वक्त दिया गया. जो टीम ज्यादा बिच्छू निकालेगी वो ये टास्क जीतेगी.